मनोरंजन
रामभक्त हनुमान – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

अंजनी के पुत्र आप दूर करें कष्ट ताप,
बल बुद्धि है असीम बड़े गुणवान हैं।
सर्वश्रेष्ठ राम भक्त व्यर्थ नहीं करें वक्त,
रघुवर के कार्य को करते प्रयाण हैं।
बड़े बड़े कार्य किये जानकी को खोज लिये,
हृदय में किंचित भी नहीं अभिमान है।
चित्त से हैं बड़े धीर बजरंगी महावीर
भक्ति से भरे भक्तों का रखते वो मान हैं।
– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश




