मनोरंजन
रोबोट के साथ मस्ती – डॉ. सत्यवान सौरभ

मेरे घर आया एक रोबोट,
जो करता हर काम जो मुझसे हो न हो।
खेल-खेल में मुझे सिखाता,
नया ज्ञान बड़ा प्यारा लाता।
लेकिन मैं भी हूँ बच्चा खास,
कभी बाहर दौड़ता, कूदता बिन उबास।
रोबोट है मेरा दोस्त बढ़िया,
पर खेलना है मुझे धूप-छाँव मस्ती भरा।
चलो दोस्तों, साथ मिलकर,
टेक्नोलॉजी में भी करें फन भर।
समझदारी से करें हम काम,
बच्चों की दुनिया हो शानदार नाम।
– डॉo सत्यवान सौरभ 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन, बड़वा
(सिवानी) भिवानी हरियाणा – 127045,



