शिक्षा

शिक्षको को बीएलओ ड्‌यूटी से मुक्त करे अन्यथा होगा 15 अक्टूबर को प्रदर्शन

—————————————————————
utkarshexpress.com शिवगंज(राजस्थान): राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक‌ को बीएलओ ड्यूटी में नही लगाने व निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ लेवल अधिकारी उस बूथ के मतदाता को लगाने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद प्रशासन द्वारा बार-बार जबरन शिक्षको की ड्‌यूटी लगाने के एक मुश्त आदेश निरस्त नहीं होने पर जिला कलेक्टर सिरोही को ज्ञापन देकर नाराजगी जताकर के 15 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता विकास गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने जिला कलेक्टर को दिये पत्र में बताया है कि प्रशासन ही राज्य सरकार के आदेशों के विपरित जाकर बार-बार महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालयो से बूथ लेवल अधिकारी बनाने की मुहिम छेड़ रखी है जो बहुत ही खेदजनक है साथ ही प्रशासन द्वारा शिक्षकों को बीएलओ बनाकर के शिक्षण व्यवस्था को जान बूझकर दुषित कर समाज में शिक्षक विरोधी माहोल पैदा व्यवस्था को जान बूझकर दुषित करने से, सरकारी स्कूलो के नामांकन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जो राजस्थान उच्च न्यायाज्य जोधपुर एवं राज्य सरकार द्वारा पारित आदेशो की सीधी अवहेलना कर शिक्षकों को बीएलओ बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जो किसी भी स्थिति से न्यायोचित नहीं है। जिला कलेक्टर द्वारा आश्वासन देने के बावजूद उपखण्ड प्रशासन बीएलओ ड्यूटी निरस्त नही कर रहे है। तृतीय स्मरण के माध्यम से ज्ञापन देकर के कुपाराम मीना अध्यापक शिवगंज,चतुराराम अध्यापक सालगांव-आबुपर्वत,अरविन्द्र कुमार छीपा कंप्यूटर अनुदेशक पोसालिया, अशोक कुमार भील अध्यापक गोकुलवाडी-शिवगंज,नारायण लाल अध्यापक गोयली-सिरोही,धीरज कुमार अध्यापक गोयली सिरोही,कुलदीप चंगेरीलाल अध्यापक जावाल-सिरोही,महावीरसिंह देवड़ा अध्यापक जावाल-सिरोही,भरत कुमार अध्यापक केसरपुरा-शिवगंज,आदित्य चौधरी प्रयोगशाला सहायक प्रयोगशाला सहायक शिवगंज-सिरोही,कमलेश कुमार अध्यापक जावाल- सिरोही,शिवराम गौड वरिष्ठ अध्यापक जवाल-सिरोही,प्रवीणकुमार अध्यापक बरलूट को नियम विरुद्ध बीएलओ बनाया गया है प्रशासन द्वारा इन शिक्षको की ड्‌यूटी निरस्त की जाये अन्यथा 15 अक्टूबर को जिला कलेक्टर कार्यालय सिरोही के बाहर धरना-प्रदर्शन दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में छगनलाल भाटी,रमेश रांगी,धर्मेन्द्र खत्री,सुरेश वसेटा,भीखाराम कोली,मनोहर सिंह चौहान,शैतान सिंह देवड़ा,भेरूलाल वर्मा,देशाराम मीणा,रतिलाल मीणा,सुरेश रावल,रमेश चन्द्र आगलेचा, जोराराम मेघवाल,कुपाराम मीणा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button