धर्म

शेरों वाली दुर्गा मईया – सुनील गुप्ता

 

( 1 ) एक तेरे सिवा

माँ कोई मुझको और नहीं भाता,

मैं करूँ तेरी माँ, आरती वंदना !!

( 2 ) है सबसे प्रिय

माँ तेरा ये रूप अप्रतिम सुहाना,

देख सुंदर श्रृंगार, गाऊं माँ तेरी प्रार्थना !!

( 3 ) मैं बैठा आस

लगाए आज मेरे घर है जगराता,

ओ मैया शेरावाली, मेरे घर पे पधारना !!

( 4 ) कनक समान कलेवर

रक्ताम्बर कण्ठन पर साजै माला ,

चन्द्रवदन उज्जवल हैं, तेरे दोउ नैना !!

( 5 ) केहरि वाहन राजत

खड्ग खप्परधारी दुर्गा माता,

सुर-नर-मुनि-जन, करें सभी सेवा अर्चना !!

– सुनील गुप्ता, जयपुर, राजस्थान |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button