मनोरंजन
श्री कन्हैया लाल चतुर्वेदी – सुनील गुप्ता

( 1 ) हम सभी के अति प्रिय साथी
हैं श्री कन्हैयालाल चतुर्वेदीजी !
उदार चारित्रय बल के धनी व्यक्ति
बनें सभी के भरपूर सहयोगी…,
है इनकी बड़ी सरल विरल प्रकृति !!
( 2 ) धर्म सनातन संस्कृति रक्षा हेतु
सदैव प्रयासरत रहे चतुर्वेदीजी !
बन कर्मयोगी कर रहे देशभक्ति
और सभी को संग-साथ लेकर..,
माँ भारती की कर रहे सेवा स्तुति !!
( 3 ) ‘पाथेयकण’ से शुरू कर सफर
कई संस्थाओं से जुड़े चतुर्वेदीजी !
सेवा प्रकल्प को दे वृहत्तर शक्ति
रची ‘ धर्मसंस्थापनार्थाय ‘ पुस्तक..,
और धर्म मार्ग की ओर बढ़ायी गति !!
( श्री राम जैसा चरित्र एवं व्यक्तित्व )
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान




