सहारनपुर में एकजुट हुए व्यापारी और पत्रकार , निष्पक्ष जांच की उठी मांग, तो बनी विशेष कमेटी

सहारनपुर – अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को नगर के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों और पत्रकारों की एक विशाल बैठक सम्पन्न हुई- बैठक का उद्देश्य वरिष्ठ पत्रकार व व्यापारी नेता आलोक अग्रवाल पर दर्ज रंगदारी के कथित फर्जी मुकदमे को लेकर सामूहिक रुख तय करना था- बैठक में शहर के लगभग 70 से अधिक व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे- जिन्होंने इस मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताया और पुलिस कार्यवाही पर गहरा असंतोष जताया-बैठक में अपनी बात रखते हुये आलोक अग्रवाल ने कहा कि उनके ऊपर हुआ मुकदमा राजनीति से प्रेरित है उन्हें मण्डल अध्यक्ष का पत्र बनवारी लाल कंछल ने दिया था, उनके द्वारा कभी भी मुझे हटाने का कोई पत्र नही दिया गया,यदि है तो दिखाए, उन्होंने कहा कि बनवारी लाल कंछल ने यहां आकर अपने परिवार के बिखराव का रास्ता तैयार किया है-यही नही नवींन मक्कड़ के विरुद्ध हमारी विपरीत सोच नही है- हमारा लेनदेन का मामला था जिसके प्रमाण हमारे पास है- आलोक अग्रवाल ने कहा कि दरअसल बनवारी लाल कंछल प्रदेश अध्यक्ष अवश्य है परन्तु किस लालच में उन्होंने पद दिए यह सब को पता है, दर असल बनवारी लाल पर स्वयं कई मुकदमे है जिनकी जानकारी गूगल पर मिल सकती है – वही बैठक में वरिष्ठ व्यापारी नेता विवेक मनोचा ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की बात कही और इसको लेकर एक कमेटी भी बनाई, जो अगली रणनीति पर मंथन कर कार्यवाही करेगी, बैठक में पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा ने भी इस घटना ओर एफआईआर को गलत बताया, वही एक्टिव मीडिया के अध्यक्ष राजेश जैन और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि इस प्रकार की एफआईआर उन्होंने पहली बार देखी है इसके लिए एसएसपी ओर जिलाधिकारी सहारनपुर को अवगत कराया जायेगा -मुख्य रूप से बैठक में रायवाला क्लॉथ मार्किट के अध्यक्ष संजय कालड़ा,महामन्त्री सजंय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष दीपक सचदेवा, उपाध्यक्ष मनोज तनेजा, उपाध्यक्ष अमित गांधी, सहारनपुर व्यापार मंडल से सुधीर मिगलानी, पुनीत चौहान, अशोक छाबड़ा, यश मैनी, पवन गोयल, भारतीय किसान व्यापार मंडल के अध्यक्ष नुसरत साबरी, पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरपाल वर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेखर ठकराल, सुनील शर्मा, आलोक तनेजा,अनीस सिद्दकी, नवाजिश खान, सजंय चौधरी, वेद प्रकाश पांडे, मोनू कुमार, सुभाष कश्यप,
नाफिसुररहमान, मनोज मिड्ढा नीलम सैनी, मुकेश शर्मा, सतीश आज़ाद, जितेंद्र मेहरा,जोहेब खान,आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर – महताब आज़ाद




