देश-विदेश

स्वाधीनता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानितो को किया गया सम्मानित

utkarshexpress.com जमशेदपुर – काव्य मंच “साहित्य कला चौपाल” के अंतर्गत, अनीता सिंह संस्थापक सह अध्यक्ष, कृष्णा दीदी महासचिव एवं निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’ सचिव के संयोजन में स्वाधीनता दिवस पर गरिमामय काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।
इस अवसर पर हरिद्वार में प्राप्त “विद्या वाचस्पति सम्मान” के उपलक्ष्य में सम्मान का सम्मान किया गया। “विद्या वाचस्पति सम्मान” के अंतर्गत तीन साहित्यकार—सविता सिंह ‘मीरा’, निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’ और अरविंद तिवारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की विशेष शोभा वीर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की परपोती श्रीमती रेनू सिंह के विशिष्ट अतिथि रूप में आगमन से और बढ़ गई। उनके कर कमलों से सम्मान प्राप्त करना गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण रहा।
अनीता सिंह के स्नेहिल मार्गदर्शन तथा रेनू सिंह से ऐतिहासिक परिचय ने कार्यक्रम को विशिष्ट ऊँचाई प्रदान की। साहित्य, देशभक्ति और गरिमा से भरपूर यह संध्या आरंभ से अंत तक अत्यंत सफल रही।
इस अवसर पर सविता सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनीता सिंह आपने जो हमारे सम्मान को अपने स्तर से सम्मानित किया आपकी कृतज्ञता से काफी अभिभूत हूँ। मेरे पास शब्द नहीं है कि कैसे आभार प्रकट करे। आपका बहुत आभार इतनी ऊंची शख्सियत से मिलवाने के लिए। जिनके विषय में किताबों में पढ़ते थे उनकी परपोती से मिलना आज की शाम को और भी गौरवपूर्ण बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button