धर्म

हम और हमारा सनातन धर्म – सुनील गुप्ता

 

( 1 ) हमें गर्व है

सनातन धर्म पर,

शाश्वत गुणसत्ता इसकी संस्कृति धरोहर पर !!

 

( 2 ) इसका नहीं कोई

आदि अंत यहाँ पर,

ये बँधा नहीं है समय स्थान परिस्थितियों पर !!

 

( 3 ) दया धैर्य सहनशीलता

बनी उदारता इसका आधार,

और चले ये करता सबको भवसागर पार !!

 

( 4 ) है कर्म ही धर्म

इसका ये पाठ पढ़ाता यहाँ पर,

चले सिखाए सभी जीवों से करना प्यार !!

 

( 5 ) सत्य अहिंसा अस्तेय

हैं इसके मूल सिद्धांत विचार,

आओ इन्हें अपनाएं और करें सनातन का प्रचार !!

– सुनील गुप्ता, जयपुर, राजस्थान |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button