देश-विदेश

हाई कोर्ट जज देवबंद निवासी राजीव भारती का गुरूद्वारा कमेटी की ओर से हुआ अभिनंदन

utkarshexpress.com देवबंद – हाईकोर्ट का जज बनने के बाद अपने पैतृक नगर देवबंद के गुरूद्वारा साहिब माथा टेकने पहुंचे हाई कोर्ट जज राजीव भारती का गुरूद्वारा कमेटी की ओर से अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लखनउ हाईकोर्ट के जज राजीव भारती ने कहा कि वाहेगुरू जी की कृपा, उनकी पत्नी रेणू भारती की प्रेरणा, साथियों के मार्गदर्शन से ही इस पद पर पहुंचना सम्भव हुआ। कहा कि उच्च पद प्राप्त करने में मेहनत के साथ साथ किस्मत का भी साथ होना आवश्यक है।
गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि देवबंद से पहली बार कोई व्यक्ति हाईकोर्ट का जज बना है। राजीव भारती ने इस पद पर पहुंच कर न केवल पंजाबी समाज अपितु पूरे नगर का मान बढाया है।
पंजाबी समाज के अध्यक्ष सतीश गिरधर ने कहा कि ईश्वर सर्व शक्तिमान है। उसने हमें जिस रूप में भी जो कार्य दिया है। वह हमें ईमानदारी व समाज की सेवा करते हुए पूरा करना चाहिए। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि कुछ लोग इतिहास पढते व पढाते है जबकि विरले ही होते है जो इतिहास बनाते है। राजीव भारती ने ऐसा ही कार्य किया है। उन्होंने उनके सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने की आशा व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से राजीव भारती को सिरोपा, कृपाण व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ए.डी.जे.विनित वासवानी, ए.सी.जे.एम. परविंदर सिंह, जज प्रिंस जिंदल, श्याम लाल भारती, सचिन छाबड़ा, हेमंत गिरधर, अवनीश भारती, राजेश अनेजा, योगेश कोहली, सुनील रेलिया,मोहित मल्होत्रा, दिनेश ऋषि, संजीव रसवंत, राजीव ढीगंड़ा, ज्ञानी गुरदयाल सिंह, अमनदीप सिंह, संदीप सिंह, मनीष भारती, विशाल गांधी, कुणाल गिरधर, एडवोकेट मनोज सिंघल, प्रमोद गुप्ता, ब्रज कौशिक, मन्नी गिरधर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button