हेल्थ

जिला चिकित्सालय के एमडीएस डॉ.प्रमित मीश्रा ने बच्चों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई

utkarshexpress.com शिवगंज (राजस्थान): – वर्ल्ड नो टोबको के तहत तम्बाकू निषेध शपथ जिला चिकित्सालय के एमडीएस डॉ.प्रमित मीश्रा एवं प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को दिलवाकर दन्त चिकित्सा व कैंसर जैसे घातक बिमारियों के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार स्थानीय विद्यालय के शारीरि‌क शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि दन्त चिकित्सक डॉ.प्रमित मीश्रा ने छात्र-छात्राओं को दांतो की घातक बिमारियों से कैसे बचा जाये व तम्बाकु सेवन व तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने की तरफ ध्यान प्रेरित किया व डेमो के माध्यम से दांतों की साफ-सफाई कैसे रखी जाये साथ ही नियमित दाँतो की दिन में दो बार सफाई के प्रति सजग रहकर शरीर को स्वस्थ व सुन्दर बनाने की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि तम्बाकू सेवन एवं मादक पदार्थों का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। छात्र-छात्राओं को सजग रहकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। कार्यक्रम संचालन शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने तम्बाकु व शराब सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। युवा पीढ़ी को बिमारियों से निजात पाकर आगे हर क्षेत्र में बढ़ने के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है। इस अवसर पर डेन्टल टेक्नीशियन रमा शंकर शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल हिन्डोनिया,कुलदीप बांगडा,संदीप कुमार,कुपाराम मीना,डॉ.दिनेश कुमार,चमचम,नितेश शर्मा सहित स्टाफ साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button